भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आज नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें भागलपुर जिले के सभी थाना स्तर डीएसपी स्तर एसडीओ वीडियो स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं जिले के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान वर्जित है फिर भी लोग धूम्रपान करते हैं जबकि बिहार में बहुत पहले ही.
नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है कि किसी भी तरह के निकोटीन युक्त सामग्री जैसे गुटखा सिगरेट पान मसाला पर पाबंदी है फिर भी लोग हर जगह दुकानों में इसे बेच रहे हैं और सार्वजनिक स्थल पर इसका उपयोग भी कर रहे हैं ऐसे लोग जल्द चिन्हित होंगे और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है वहीं जिलाधिकारी ने कहा यह सर्कुलर पहले से बिहार में जारी है उस पर फिर से अमल कराने का शुद्ध रूप से मतलब है इस पर पूर्णरूपेण विराम लगाना जो इसका उल्लंघन करेंगे कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें सजा दी जाएगी।