5
(1)

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड में यात्रियों के सुविधाजनक के लिए एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
05610/09 गुवाहाटी – हडपसर (पुणे) ग्रीष्मकालीन स्पेशल (8 ट्रिप) गुवाहाटी से : 06 मई से 24 जून 2024 तक (प्रत्येक सोमवार को)
~ हडपसर से : 09 मई से 27 जून 2024 तक (प्रत्येक गुरुवार को).


गाड़ी संख्या 05610 गुवाहाटी – हडपसर (पुणे) ग्रीष्मकालीन स्पेशल, गुवाहाटी से 06 मई से 24 जून 2024 तक (प्रत्येक सोमवार को) रात्रि 20:40 पर खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए खगड़िया अगले दिन सुबह 08:58 पर पहुँचेगी और 09:00 बजे खुलेगी।
पुणे के हडपसर स्टेशन पर यह ट्रेन बुधवार की शाम 18:40 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 05609 हडपसर (पुणे) गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, हडपसर पुञे से : 09 मई से 27 जून 2024 तक (प्रत्येक गुरुवार को) सुबह 10:00 प्रस्थान करेगी और गुवाहाटी शनिवार सुबह 8:15 बजे पहुँचेगी।

इस ट्रेन में शयनयान के 12, तृतीय श्रेणी एसी के 03, द्वितीय श्रेणी एसी के 01 और दिव्यांग सह गार्ड के 02 कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन का ठहराव न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, छिवकी सतना कटनी जबलपुर इटारसी खंडवा भुसावल मनमाड कोपरगांव अहमदनगर दौंड कॉर्ड लाइन में दिया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: