


नवगछिया – गुवारीडीह में जयरामपुर निवासी अविनाश कुमार उर्फ गंगा जी के नेतृत्व में कोसी कछार में सर्च अभियान लगातार जारी है. युवाओं ने कोसी कछार से सोमवार को भी कई तरह की सामग्री को इकट्ठा किया है. इस क्रम में एक छोटा बेहद खूबसूरत कलश आकृति का घड़ा मिला तो कई ऐसे पात्र भी मिले जो देखने से काफी पुराने लग रहे हैं. दूसरी तरफ युवाओं ने कई तरह के दुर्लभ पत्थर को भी इकट्ठा किया है. अविनाश ने कहा कि उनलोगों ने सोमवार को प्राप्त हुए पुरावशेष को किसी नदि के तट से एकत्रित किया है. उनलोगों ने सुबह गुवारीडीह पहुंचते देखा कि कछार में कई तरह के सामान बह रहे हैं. कुछ युवक नदी में गए और एक एक कर सामग्रियों को एकत्रित किया. अविनाश ने कहा कि पुरावशेषों को उनलोगों ने मुर्गा फार्म पर संग्रहित किया है.
