

ऋषव मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़

नवगछिया – बिहपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गौतम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ गुवारीडीह टीला और पुरावशेषों का जायजा लिया है. सर्वप्रथम डॉ गौतम जयरामपुर गांव स्थित अविनाश कुमार के मुर्गी फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने अविनाश की टीम द्वारा संग्रहित किये गए पुरावशेषों का अवलोकन किया. इसके बाद डॉ गौतम गुवारीडीह टीले को भी देखने गए. उन्होंने अविनाश के साथ – साथ जयरामपुर के लड़कों की हौसलाफजाई की. उन्होंने कहा कि गुवारीडीह में पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावना है.

सरकार को पर्यटन क्षेत्र बनाने की दिशा में काम करना चाहिये. गुवारीडीह सभ्यता की खोज बिहपुर के लिये गर्व की बात है. गुवारीडीह ने साबित कर दिया कि बिहपुर की सभ्यता संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है. मौके पर जयरामपुर के मुखिया पति सिंपू सिंह, हरियौ के मुखिया पति पवन साह, डब्लू कुमार, पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार, अंकित कुमार, सुधांशु कुमार कुक्कू, राजीव साह, विपिन सिंह, साहेब चौधरी भी मौजूद थे.
