नवगछिया – बिहपुर प्रखंड जयरामपुर गांव के गुवारीडीह में पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ग्रामीण युवक अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कोसी नदी के गर्भ में समा चुके हजारों वर्ष पुराने कुएं का अवशेष मिला है. जानकारी मिली है कि उक्त कुआं 20 वर्ष पहले गुवारीडीह में लोगों के उपयोग में था लेकिन कालांतर में यह कुआं कोसी कटाव में विलीन हो गया था.
ग्रामीण बताते हैं कि उक्त कुआं किसने बनवाया था यह किसी को पता नहीं था. फिलहाल यह कुआं के अवशेष के उपर करीब एक फीट पानी प्रवाहित हो रहा है. कुएं के अवशेष के अलावा शनिवार को चलाये गए सर्च अभियान में मिट्टी से बने सैकड़ों वर्ष पुराने खिलौने और बर्तनों के अवशेष के अलावा जीवाश्म भी मिले हैं.