नवगछिया : गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी की धारा मोड़ने हेतु चल रहे पायलट चैनल कार्य में बाधा ना हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार के द्वारा वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही वहां पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने का अनुरोध एसपी नवगछिया से किया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पंचायत तकनीकी सहायक पदाधिकारी बिलपुर शिवनारायण साह को कार्यस्थल पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि गुवारीडीह को बचाने के लिए कोसी नदी की धारा को मोड़ने हेतु किए जा रहे पैलेट चैनल का कार्य फुलौत के कुछ ग्रामीणों द्वारा बाधित किया जा रहा था. इस संदर्भ में बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को पैलेट चैनल कार्य को बाधित करने के संदर्भ में अवगत कराया था. उन्होंने कहा था कि यह कार्य गुवारीडीह को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में कराया जा रहा है. कार्य को 20 मई तक पूरा काटने का लक्ष्य है। ऐसे में फुलौत के ग्रामीण पायलट चैनल के कार्य को बाधित कर रहे. जबकि वहां के लोगों उस तरफ जमीन भी नहीं है लेकिन वहां पर कुछ अपराधियों से साठगांठ कर कुछ नेताओं द्वारा कार्य को वोट की राजनीति को लेकर कार्य बाधित किया जा रहा है.
नवगछिया : गुवारीडीह में चल रहे पायलेट चैनल कार्य स्थल पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त ||GS NEWS
जयरामपुर गुवारीडीह April 18, 2021Tags: guwaridih me