


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के सुप्रतिष्ठित विद्यालय आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के 15 छात्रों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल, 2024-25 में सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं । विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में 33 पुराने और 42 नये सैनिक स्कूल हैं। उन्हौंने बताया कि 28 जनवरी, 2024 को आयोजित इस परीक्षा में मेरे विद्यालय से 17 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 15 छात्रों ने सफलता अर्जित की हैं । अब अगली प्रक्रिया में इन सभी छात्रों की कांउनसिलिंग होगी। पुन: मेडिकल और साक्षात्कार से गुजरने के बाद मेरिट लिस्ट बनेगा, जिसके आधार पर विभिन्न चयनित सैनिक स्कूलों में इनका नामांकन होगा। बताते चलें कि गत वर्ष भी इस विद्यालय से 19 छात्रों का चयन सैनिक स्कूल में हुआ था। पूरे विद्यालय परिवार ने सफल छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

