नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत ज्ञान वाटिका विद्यालय में गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर तोताद्रि मठ के पीठाधीश्वर स्वामी अनंताचार्य जी एवं उनके परमात्मीय शिष्य सह श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के संस्थापक स्वामी आगमानंद जी महाराज का पदार्पण हुआ। प्रथम चरण में गुरु पूजन हुआ। तत्पश्चात स्वामी जी का स्ववचन हुआ। उनोहनें अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को गुरु चरणों में सदैव प्रीति रखने का आवाह्न किया। इस दौरान उन्हौंने प्रभु श्री राम के बाल्यकाल में विद्या अध्ययन के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया। साथ ही ‘प्रातकाल उठि के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा’ जैसे राम चरित मानस की चौपाई बच्चों को याद कर प्रतिदिन पढ़ने को कहा। उन्हौंने आगे कहा कि गुरु- सेवा से आयु, विद्या, यश में अभिवृद्धि होती है। इस अवसर पर उच्च विद्यालय नवगछिया के प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कृष्ण कु सिंह(सेवानिवृत शिक्षक) व अन्य गण्यमान्य मौजूद थे। विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि कक्षा दसवीं तक बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहता हूं जिसमें प्राचीन सह अत्याधुनिक शिक्षा का समागम हो।