नवगछिया के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में ढाई करोड़ से किया हुआ बोल्डर पिचिंग का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. बोल्डर पिचिंग लगभग 50 फीट धस गया है. इससे गांव के लोगों में हड़कंप है. ज्ञानीदास टोला गांव को बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग के छह सौ मीटर में ढाई करोड़ रूपये मरम्मती कार्य हुआ था. कार्य काफी घटिया हुआ था. गांव के लोगों कटाव निरोधी कार्य का विरोध भी किया था. किंतु संवेदक व ठेकेदार के मिलीभगत से सराकरी रूपये की लूट हुई थी. ग्रामीण मनोज मंडल शंभु मंडल कहते हैं कि यदि गुणवत्ता पूर्ण कार्य होता तो बोल्डर पिचिंग नहीं कटता.
जल संसाधन विभाग के अभियंता ने काफी घटिया कार्य करवाया हैं. जिसके चलते ढाई करोड़ का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. वहीं दुर्गा स्थान के रोड के पास कटाव हो रहा है. दुर्गा स्थान रोड से सुदंर मंडल के घर कट गया. बुचकुन मंडल का आधा दुकान भी कट गया है. संजय मंडल, धौली मंडल, अर्जुन मंडल, नागे मंडल की दुकान भी कटने के कगार पर है. जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जो बोल्डर पिचिंग धसा हैं उसका रिस्टोर किया जा रहा है. वहां पर एनसी का कार्य किया जा रहा है.