


गोपालपुर – गंगा नदी में ज्ञानी दास टोला में कटाव लगातार कटाव जारी है. मंगलवार की दोपहर को महंथ बाबा का विशाल वृक्ष कटाव की भेंट चढ गया. सोमावार को बजरंग बली का मंदिर व तीन लोगों के घर गंगा नदी में समा गये थे. कटाव इतना तेज है कि लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीण अधिक लाल मंडल, नरेश, तिलो दास, सुनील दास, बिसेनी महतो वगैरह ने बताया कि गंगा नदी अब हमलोगों के घर के पास पहुंच गई है. हमलोग अब अपने -अपने घरों को खाली कर समानों को सुरक्षित अपने रिश्तेदारों के यहाँ पहुँचाने लगे हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा वहाँ फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है.
