नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में एक कुएं में फंसे शाही का वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ज्ञानीदास टोला पहुंची थी. जानकारी दी गयी है कि शादी का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद वन विभाग द्वारा सुंदरवन अस्पताल भेज दिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने कहा कि इस इलाके के लिये शाही दुर्लभ होते जा रहे हैं.
यह जानवर काफी फुर्तीला होता है और इसके शरीर में लगभग 30 हजार कांटे होते हैं. एक जब खतरा महसूस करता है तो एक साथ कई कांटों से दुश्मन पर प्रहार करता है. इस तरह के जानवरों का यहां के अभ्यारण में देखा जाना पर्यावरण के लिये अच्छी बात है. रेस्क्यू अभियान में वन रक्षी अमन कुमार, वनपाल पूनम कुमारी समेत अन्य भी शामिल थे.