नवगछिया के B L S कॉलेज के अवस्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नवगछिया के बच्चों ने बीते वर्ष 2023 के दिसंबर को सनातन धर्म के अतिप्राचीन झारखंड के साहिबगंज में मोती झरना का परिभ्रमण किया। मौके पर विद्यालय प्रधान अनंत कुमार ने बताया कि मार्गदर्शक मंडली के देख- रेख में ये बच्चे परिभ्रमण से काफी उत्साहित दिखे। इन्होंने वहां पौराणिक महत्व का अनुभव किया। साथ ही साथ सभी बालक- बालिकाओं ने लगभग 500 मीटर सीढ़ियां चढ़कर पर्वत के प्रतिमा का दर्शन किया पर्वत से गिर रहें पानी को नजदीकी से देखा बच्चों के साथ गए शिक्षकों ने वहां के बारे में जानकारी दी। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं ने कहा साहिबगंज में स्थित मोती झरना देखने एवं घूमने योग्य स्थान है पहाड़ों से निकल रहे पानी झरने के रूप में ले रही है जो बहुत ही अच्छी दृश्य है। साथी ज्ञानोदय आवास विद्यालय के सभी शिक्षक ने खूब मनोरंजन किया सहायक शिक्षक नवीन सर राजेश सर अखिलेश सर रानी कुमारी अंकिता कुमारी श्वेता कुमारी मौजूद थी।