


नवगछिया: नवगछिया के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव सह होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। उद्घाटन सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू, विद्यालय के डायरेक्टर धर्मलाल मंडल, जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, पत्रकार कन्हैया कुमार झा और विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार ने किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार ने रामकुमार साहू, प्रदीप यादव और राजेंद्र यादव को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और होली के अवसर पर रंग-अबीर से एक-दूसरे को बधाई दी।

विद्यालय के डायरेक्टर धर्मलाल मंडल, अखिलेश कुमार, डांस टीचर नीतीश कुमार, दीपा भारद्वाज, स्वीटी कुमारी, खुशी कुमारी, हीरामणि कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित थे।
