ढोलबज्जा : ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए वहां के संघर्ष समिति ने शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार को दिया है. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रामानंद सागर, विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया, सुभाष साह, पृथ्वीराज यादव, शशि पोद्दार, शुभाशीष कुमार व प्रिंस कुमार के साथ अन्य ने एसडीओ को आवेदन देते हुए कहा है कि- नवगछिया के कोसी पार, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग वहां के लोगों द्वारा लगातार 30 वर्षों से सरकार से की जा रही है लेकिन, सरकार द्वारा इन मांगो की अनसुनी कर दी जा रही है.
ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए के लिए कोसी पार पंचायत की जनता द्वारा कई बार संबंधित विभाग को भी लिखित आवेदन दिया गया है. फिर भी इस मांग को पूरी नहीं की जा रही है. इस मांग को पूरा कराने के लिए कोसी पार के लोगों ने एक संघर्ष समिति का भी गठन किया है. संघर्ष समिति के निर्णय अनुसार तीनो पंचायत ढोलबज्जा, कदवा दियारा व खैरपुर कदवा के ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. साथ ही सर्वसम्मति से एक नारा दिया है कि- कोसी पार प्रखंड नहीं तो, वोट नहीं.