


नवगछिया : एक माह 11 दिन से लापता पुत्र को बरामद करने के लिए नवगछिया थाना में पिता ने आवेदन दिया है. पीड़ित नवगछिया थाना के तेतरी निवासी गोरेलाल यादव ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र पवन यादव उम्र 22 वर्ष है. वह दो जून को सुबह अपने बासा से सात बजे सुबह घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा है. काफी खोजबीन किये, सगे-संबंधियों के यहां भी पूछताछ की किंतु कोई पता नहीं चला.
