

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,एचआईवी एड्स के रोकथाम एवं इस पर नियंत्रण हेतु वैश्विक एवं स्थानीय दोनों ही स्तरों पर संसाधनों तकनीकों के प्रबंधन एवं सम्मिलित प्रयास से इस पर रोकथाम के लिए मुहिम चला रही है, इसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कई स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,उसी बाबत आज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में लोगों को जागरूक करते हुए एचआईवी ऐड्स पर लगाम लगाने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें कई चिकित्सक एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।

वहीं डॉक्टर प्रभाती केसरी ने बताया कि कभी भी ब्लड आप देते हैं या लेते हैं तो पहले एचआईवी टेस्ट जरूर कराएं ,वही महिला पुरुष शारीरिक संबंध भी बनाती है तो उसमें भी यह बातें ध्यान रखने की है साथ ही उन्होंने बताया कि शादी से पहले भी लड़का और लड़की अपने एचआईवी टेस्ट को जरूर कराएं जिससे आगे किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इससे यह भी पता चलेगा कि कहीं सामने वाले को एचआईवी तो नहीं इसलिए 6 महीने में एक बार एचआईवी का टेस्ट जरूर लोगों को कराना चाहिए वहीं उन्होंने जेल में कैदियों को लेकर भी कहा कि जेल में भी कैदियों के बीच एचआईवी के केस काफी देखे जा रहे हैं इसमें भी प्रशासन को रोक लगाने एवं जागरूक करने की जरूरत है।
