रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,एक तरफ जहां बिहार में शराबबंदी है वहीं दूसरी तरफ बिहार के हर जिले व मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है, यहां तक कि शराब की होम डिलीवरी भी हो रही है, कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन शराब तस्कर को पकड़ा ना जाता हो या अवैध तरीके से शराब बनाने वाले तस्करों का उद्भेदन ना होता हो ,उसी क्रम में भागलपुर प्रशासन काफी सजग होते हुए आज हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करोडी बाजार में सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा कई घरों में शराब को लेकर छापेमारी की गई,हालांकि इस क्षेत्र से कई शराब की देसी शराब फैक्ट्रियों का उद्भेदन पहले भी।
कई बार हो चुका है। इस दरमियान 3 घरों में हबीबपुर थाना के साथ-साथ एंटी लिकर टास्क फोर्स की सहायता से छापेमारी की गई जिसमें राजू चौधरी के अलावा दो और घरों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान करीब 24 लीटर देसी शराब मिला, साथ ही साथ देसी शराब बनाने की सामग्री भी मिले, जिसमे गैस चूल्हा, शराब बनाने का कच्चा पदार्थ, कई कैंटर, फुला हुआ कच्चा जावा व महुआ भी बरामद किया गया, जितना शराब पकड़ाया सबको हबीबपुर थाना एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स के सामने विनष्ट कर दिया गया।