हबीबपुर थानेदार ने पत्रकारों को कवरेज करने से किया सख्त मना
रिपोर्ट :-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के एक घर से देसी शराब बनाने का उद्भेदन सामने आ रहा है और हबीबपुर थानेदार पत्रकारों को कवरेज करने से भी सख्त मना कर रहे हैं आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं थानेदार आइए सीधे चलते हैं और देखते हैं इस खबर को,
बताते चलें कि नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद एंटी लिकर स्क्वायड के द्वारा हबीबपुर थाना क्षेत्र के करौडी बाजार में एक घर से एंटी लिकर री स्क्वायड के द्वारा भारी संख्या में देशी शराब घर के तहखाने से बरामद हुआ। जिसमें भारी संख्या में देशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी एंटी लिकर स्क्वायर के द्वारा की गई। वहीं जब पत्रकारों ने रिपोर्टिंग का प्रयास किया तो हबीबपुर थाना के इंस्पेक्टर कृपा सागर के द्वारा ना केवल पत्रकारों को कवरेज करने से रोका बल्कि बदसलूकी भी की गई। वहीं सरकार का निर्देश है कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की बरामदगी होगी वहां के प्रभारी इसके लिए दोषी पाए जाएंगे। अब देखने वाली बात है कि यहां पर इंस्पेक्टर के खिलाफ वरीय पदाधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं।