नवगछिया प्रखण्ड के उजानी से शूरू होकर मिल्की कोसी नदी में गिरने वाली धार खिरनई नदी में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद नवगछिया प्रखण्ड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सभी मछुआरों ने शिकार माही शुरू किया । वहीं मौक़े पर मौजूद समिति की रेखा देवी ने कहा कि, खिरनय जलकर सोसाइटी में आने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने पटना उच्च न्यायालय में फर्जी केस किया था आज अपने प्रखण्ड के सभी मछुआरों को शिकार माही करते देख बहुत अच्छा लग रहा है ! मछुआरों के चेहरे पर 25 वर्षों बाद मुस्कान देखने को मिला है । मौके पर मंत्री रेखा देवी के अलावा विपीन सिंह, केशो सिंह, सिकंदर सिंह, सनोज सिंह, रामस्वरूप सिंह, बेदानंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मछुआरे उपस्थित थे ।
नवगछिया प्रखण्ड के उजानी से शूरू होकर मिल्की कोसी नदी में गिरने वाली धार खिरनई नदी में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद नवगछिया प्रखण्ड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सभी मछुआरों ने शिकार माही शुरू किया । वहीं मौक़े पर मौजूद समिति की रेखा देवी ने कहा कि, खिरनय जलकर सोसाइटी में आने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने पटना उच्च न्यायालय में फर्जी केस किया था आज अपने प्रखण्ड के सभी मछुआरों को शिकार माही करते देख बहुत अच्छा लग रहा है ! मछुआरों के चेहरे पर 25 वर्षों बाद मुस्कान देखने को मिला है । मौके पर मंत्री रेखा देवी के अलावा विपीन सिंह, केशो सिंह, सिकंदर सिंह, सनोज सिंह, रामस्वरूप सिंह, बेदानंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मछुआरे उपस्थित थे ।