


भागलपुर : हाइजीन एजुकेशन स्वच्छता प्रशिक्षण को लेकर अर्ष फाउंडेशन के द्वारा कई स्कूलों में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा पंचम तक के बच्चों को स्वच्छ रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें मुख्य रूप से हाइजीन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है किस तरह हम स्वच्छ रहे किस तरह हम अपने हाथों को स्वच्छ रखें किस तरह हम खुद स्वच्छ रहकर दूसरों को स्वच्छ रखें इसके बारे में बताया जा रहा है इसके लिए 15 सप्ताह का बच्चों को विशेष कोर्स भी कराया गया है जिसमें आज पांच बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली के राज भवन पथ पर भागलपुर की 16 बेटियों ने झिझिया नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया उन बच्चों को भी संस्थान नें पुरस्कृत की है । कार्यक्रम की शुरुआत में भागलपुर के उपमेयर के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाजसेवी चिकित्सक ने दी प्रज्वलंकर सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

