नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर एक हाइवा द्वारा पीछे से दूसरे हाइवा को टक्कर मारने से हाइवा चालक की मौत हो गई, जिसमें चौसा थाना के एक सिपाही भी घायल हो गए। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सिपाही सुबह टहल रहे थे। इसी दौरान गिट्टी लदी हाइवा में बालू लदी हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे गिट्टी लदी हाइवा पलट गई और उसके चालक की मौत हो गई।
मृतक चालक की पहचान बांका जिला के शंभूगंज थाना के भुनेश्वर यादव के पुत्र अरविंद यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना में सिपाही भी दब गए, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल सिपाही संतोष साह को भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है, जबकि हाइवा का खलासी और चालक भागने में सफल रहे।
वहीं चौसा थाना के सिपाही संतोष साह के दुर्घटना ग्रस्त वाहन की चपेट में आने की घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। खलीफा चौक मधेपुरा और भागलपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, जहां बालू और गिट्टी लदे वाहनों से अवैध वसूली की चर्चाएं आम हैं। हालांकि, कदवा थानाध्यक्ष नसीम अंसारी ने अवैध वसूली की बात को पूरी तरह से नकारा है और कहा कि सिपाही टहलने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आए। घायल सिपाही के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।