


नवगछिया – नवगछिया के मदहतपुर गांव स्थित टोल प्लाजा के पास एक अज्ञात हाइवा के धक्के से एक टोटो गड्ढे में जा गिरा. घटना में नारायणपुर साहपुर निवासी मनोज कुमार और प्रियांशु राज गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में कराया गया है. दोनों युवकों ने बताया कि गांव में एक शादी है. जिसके लिये वे लोग फूल लेने के लिये नवगछिया बाजार गए थे. वहां से लौटने के क्रम में उक्त हादसा हुआ.
