नवगछिया के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी पूर्णियां जिले के रुपौली के मोहनपुर रही गांव निवासी अवध किशोर मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी है. हादसा शनिवार देर शाम की है. जानकारी मिली है कि सुमित अपने मोटरसाइकिल से कुर्सेला की ओर जा रहा था और अजय ढाबा के पास वह एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल हाइवा में फंस गयी थी, जिससे वह लगभग 30 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए चला गया.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को ट्रक चालक को धर दबोचा और सूचना पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. देर रात शोक संतप्त परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए थे. परिजनों ने बताया कि पिछले माह ही सुमित की मां की मृत्यु हो गयी थी. जबकि 17 जनवरी को ही सुमित को एक पुत्री हुई थी. परिजनों ने बताया कि महज 18 माह पहले ही सुमित की शादी हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इस घटना के बाद पूरे परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.