नवगछिया। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 स्थित संतोष धर्मकांटा के पास सड़क किनारे खड़ी BR 10 SV 3529 नंबर की टोटो गाड़ी में पीछे से JH 16G 6532 नंबर की हाइवा ट्रक ने कड़ी ठोकर दे मारी। इस दुर्घटना से जहां टोटो का चालक और उस पर सवार हो रहे यात्री बाल बाल बच गए। वहीं टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे लेकर हाइवा चालक और टोटो चालक के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही। इसी बीच पुलिस के पहुंचने का आभास होते ही हाइवा चालक कहीं छिप गया। साथ ही टोटो वाले को भी भगा दिया गया। वहीं गश्त कर रही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। जहां हाइवा एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास मरम्मत की जा रही थी।
वहीं हाइवा का नंबर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसका इंश्योरेंस और प्रदूषण की वैधता अवधि समाप्त हो गई थी। साथ ही यह भी पता चला कि उक्त हाइवा इससे पहले रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसकी मरम्मती के लिए उसे नवगछिया लाया जा रहा था। इस दौरान उक्त हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी टोटो को ठोकर दे मारी। हाइवा ट्रक के पीछे नंबर प्लेट दिखाई नहीं दिया साथ ही आगे लगे नंबर प्लेट के पीछे भी एक नंबर प्लेट लगा दिख रहा था।