बिहपुर। प्रखंड के हरिओ गांव के समीप एनएच 106 सड़क के पूरब की ओर स्थित हज़रत दाता खुदाबक्श उर्फ गूम्माशाह अलैह हीरहमा का 130 वां सलाना उर्स -ए -मुक्कदस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मजार परिसर के पास शानदार जलसे का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मोहम्मद मोइन साह , मोहम्मद अबुल साह मास्टर अयूब शाह , मो.इरफान आलम,सोहराब बाबू ने किया। इस मौके पर सबों ने मिलकर खुदाबक्श उर्फ गुम्माशाह के मजार पर हाजिरी देकर आपसी भाईचारे का सबूत देते हुये देश में अमन चैन व शांति का दुआ मांगा।
गुम्मा साह का ये मजार लोगों को कौमी एकता का संदेश देता है। आपस में मिलजुल कर रहें एवं गरीबों,असहाय, विकलांग का मदद करें। खुदा आपकी मदद करेगा। वहीं हज़रत गुम्माशाह अलैह हिरहमा के शान व उनके बारे में विस्तार से लोगों को बताते हुए उनके दिखाये नेकी व परोपकार के रास्तों पर चलने को कहा। वही हज़रत गुम्माशाह अलैह के मजार पर बड़ी संख्या में जायरीनों ने नियाज फातीया,
कुरान खानी व मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। इस दौरान मजार परिसर में मेले जैसा नज़ारा बना हुआ था। वही उर्स के संचालन में मोहम्मद रुस्तम ,मोहम्मद इरशाद उर्फ चुन्नू ,कैलु ,मोहम्मद पुनिम उर्फ पुन्नी ,मोहम्मद नन्हे ,मस्तान ,मोहम्मद हारून ,सिराजुल उर्फ बबलू आदि समेत हिरदीचक के ग्रामीणों कि सक्रिय भागेदारी रही।वही लोगों ने मेले का भी भरपूर लुफ्त उठाया।