भागलपुर का जर्दालू आम हमेशा से प्रसिद्ध रहा है। यहां का जर्दालु आम सियासत में भी मिठास घोल रहा है। भागलपुरी जर्दालू आम के अपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन अब यहां से मोदी आम भी प्रसिद्धि पाने लगा है।
दरअसल मैंगोमेन नाम से ख्याति प्राप्त सुल्तानगंज के तिलकपुर निवासी अशोक चौधरी ने पीएम मोदी के नाम पर एक क्रॉस आम को मोदी आम नाम रखा है।
अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे बागान से 2007 से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, दिल्ली के विशिष्ट नेताओं समेत कई मंत्रियों को जर्दालू आम भेजा जाता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण आम भेजे जाने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है।
जर्दालू आम की पैदावार भी अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर जर्दालू आम जाएगा तो मैं चाहूंगा मेरा मोदी आम का भी स्वाद मोदी जी चखें। गुजरात और दिल्ली के लोग भी इस पौधे को लेकर जा रहे हैं। अशोक चौधरी ने बताया कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब हमने एक कलम तैयार किया था जिसका नाम मोदी 1 रखा था।
फिर जब वह 2019 में प्रधानमंत्री बने तो हमने एक पेड़ का नाम मोदी 2 रखा। छोटे से पेड़ में सैकड़ों आम की उपज हुई है। आपको बता दें कि वर्षों से परंपरा रही है कि भागलपुर का जर्दालू आम महामहिम से लेकर माननीय तक पहुंचता है। बिहार सरकार की तरफ से सौगात के रूप में आम को दिल्ली भेजा जाता है।