नवगछिया प्रखंड के रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा में दशम वर्ग के छात्रों से फार्म एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध राशि वसूली को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. रामधारी सिंह उच्च विद्यालय तेतरी पकरा के उत्क्रमित हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक के फॉर्म एवं रजिस्ट्रेशन देने के नाम पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अवैध रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए स्कूल में जमकर नारेबाजी एवं हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र मृत्युंजय कुमार और तूफान भारती आदि ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्रों से मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए 1150 रुपये एवं रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100 से डेढ़ सौ रुपये जबरन ले रहे हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार मैट्रिक के फॉर्म का शुल्क 830 रुपये लेने का है। रजिस्ट्रेशन निशुल्क दिया जाना है.
हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दशम वर्ग में नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन में भी अधिक रुपये लिए थे. ज्ञात हो कि विद्यालय द्वारा शुल्क तो लिया जाता है. लेकिन उसके बदले छात्रों को किसी प्रकार की रसीद नहीं दी जाती है. नामांकन शुल्क में खेलकूद, विकास शुल्क, बिजली, रखरखाव आदि शुल्क लिया जाता है. जबकि विद्यालय में भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल एवं पंखा आदि की व्यवस्था नहीं है. खेलकूद से संबंधित कोई भी सामग्री विद्यालय में नहीं है। स्कूल के छात्रों ने कहा कि सभी तरह का शुल्क तो विद्यालय प्रशासन द्वारा लिया जाता है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभेन्दू कुमार ने कहा कि छात्रों से अधिक राशि नहीं ली गई हैं. विभाग से मिली गाइड लाइन मे कुछ कंफ्यूजन के कारण कुछ छात्रों से तत्काल पैसे लिए गए हैं. इस संदर्भ में विभाग के वरीय पदधिकारी से बात कर गाइड लाइन के कंफ्यूजन को दूर कर किया गया है. पूरे मामले को लेकर प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर ली गई है. जिन छात्रों से अधिक पैसे रजिस्ट्रेशन के समय लिए गए थे उन सभी छात्रों को राशि को वापस किया जाएगा इसका भी निर्णय लिया गया है.