

नवगछिया अनुमंडल आधार केंद्र पर शुक्रवार की सुबह अनुमंडल सहित आस पास से बड़ी संख्या में लोग अपना आधार बनवाने या सुधार करवाने पहुंच गए. देखते ही देखते स्थिति अनियंत्रित हो गयी और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए आधार सुपरवाइजर वहां से निकलना चाह रहे थे लेकिन लोग उसे वहां से निकलने भी नहीं दे रहे थे. फिर सूचना मिलने पर नवगछिया ट्रेजरी में तैनात पुलिस कर्मियों ने आधार सुपरवाइजर को वहां से बाहर निकाला और अनुमंडल कार्यालय तक सुरक्षित पहुंचाया. दोपहर 12 बजे के बाद आधार पंजीयन केंद्र में ताला लगा दिया गया. आधार सुपरवाइजर ने मामले की जानकारी लिखित रूप से नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार को दी. एसडीओ ने शनिवार से ही आधार पंजीयन केंद्र पर सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाने की बात कही है.

हंगामा करने वाले दो युवकों ने फोन पर एसडीओ से कहा – ज्यादा पैसा लेकर बना दें आधार
हंगामा करने वाले दो युवकों ने फोन पर एसडीओ से कहा कि ज्यादा पैसा लेकर उन लोगों का आधार कार्ड बनवा दें. दोनों युवकों द्वारा बार बार फोन किये जाने और घूस की पेशकश करने के बाद दोनों को अनुमंडल परिसर से बुलवाया गया और नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस हिरासत में भेजे गए युवक रंगरा करारी तीनटेंगा के बिहारी कुमार और बिच्छू कुमार है.

कहते हैं आधार सुपरवाइजर
नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित आधार पंजीयन केंद्र के सुपरवाइजर लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि अगर वे आठ घंटे लगातार काम करेंगे तो महज 40 आधार कार्ड का काम कर पाएंगे. जबकि यहां पर एक हजार से भी अधिक लोग पहुंच जाते हैं. चाह कर भी सबका काम कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में लोग अनावश्यक रूप से काम करने का दबाव बनाते हैं और हंगामा करने लगते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. बिना सुरक्षा के काम कर पाना संभव नहीं है. नवगछिया अनुमंडल के अलावा इस केंद्र पर लोग कटिहार, मधेपुरा और भागलपुर से भी अपना आधार कार्ड बनवाने या शुद्ध करवाने पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल में प्रायः सभी प्रखंडों में आधार पंजीयन केंद्र है. संबंधित प्रखंड के लोगों को अपने प्रखंडों में ही काम करवाना चाहिये. अनुमंडल परिसर स्थित केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये नवगछिया एडीओ को लिखा गया है. साथ ही प्रखंड के सभी केंद्रों पर वहां के संबंधित पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है.

