


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के सब्जी मंडी चौक पर सोमवार की देर रात्रि करीब एक बजे शराब की नशे में हंगामा की सूचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने खगड़िय जिले के पसराहा थाना अंतर्गत भौरकाठ निवासी सुदामा मंडल,महेश मंडल,राजेश कुमार को गिरफ्तार किया. एसआई बसंत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जॉच के दौरान अल्कोहल की पुष्टी होने पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
