पार्षदों नें लगाया सभापति पति पर जान मारने की धमकी का आरोप
नगर परिषद नवगछिया की बैठक हंगामेदार रही. सभापति प्रीति कुमारी ने बताया कि योजनाओं पर विचार विमर्श के लिए बैठक हुई है.दुर्गा पूजा व दीपावली पर सभी वार्डों की साफ-सफाई व सौदर्यीकरण होगा. दीपावली में सभी पोलों पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवायी जायेगी. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान वार्ड सात के वार्ड पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने बताया कि पिछले माह 28 वार्ड में सात को कार्य नहीं दिया गया. इस संबंध में सभापति से जवाब मांगा गया. सभापति ने कहा कि मुझे देख लेने की धमकी दी गयी. लाइसेंसी हथियार के साथ गार्ड लेकर सभापति के पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव आये थे.
वार्ड 10 के पार्षद मनीष कुमार ने कहा कि सभापति के पति प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बैठक में ही सभी वार्ड के समक्ष मुझे गोली मार देने की धमकी दी. यह भी कहा कि जहां देखेंगे वही गोली मार देंगे. वार्ड 11 वार्ड सदस्या स्वीटी कुमारी ने कहा बैठक में ही मेरे पति मनीष कुमार को डब्लू यादव ने गोली मार देने की धमकी दी. वार्ड पार्षद टीएन यादव व मनीष सिंह ने कहा कि इस संबंध में नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगे. प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि हमारे ऊपर व सभापति पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद है. गोली मार देने की धमकी देने का आरोप गलत हैं. मैंने किसी को भी धमकी नहीं दी है. यदि किसी को धमकी दी है, तो वह सबूत दिखाये. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं हैं. यदि वह लोग थाने में आवेदन देंगे, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.