

ढोलबज्जा: छात्रवृत्ति व पोषाक की राशि नहीं मिलने, रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म भरने के नाम पर अधिक पैसे वसूली करने के खिलाफ आदर्श उवि कदवा के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामे की. हंगामे कर रहे छात्रों ने स्कूल के कार्यालय गेट पहुंच कर तालाबंदी करने पर उतारू थे. हंगामे में शामिल छात्र करण कुमार, रीतेश कुमार, कौशल कुमार, रंजीत कुमार, अमृत कुमार, अन्नू कुमारी व प्रतिमा कुमारी ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि- 2016 से हमलोगों को छात्रवृत्ति व पोषाक की राशि नहीं मिली है. और नौवीं के रजिस्ट्रेशन में 500, दशवीं में 405 व इंटर में 500 रुपए लिया गया गया है. वहीं प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बताया- 220 रुपए रजिस्ट्रेशन, 50 रुपए आनलाइन, 10 रुपए चलान व 105 रुपए विकास शुल्क का लिया गया है. वहीं हंगामे के बाद छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, गजाधर राय व पवन सिंह के साथ अन्य ने मौके पर पहुंच मामले को शांत हुए स्कूल के कार्य में पारदर्शिता लाने की बात कही.


