


नारायणपुर के मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक ) के पास गायत्री मंदिर नारायणपुर व जेपी कॉलेज नारायणपुर के पास वाले हनुमान मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने सिक्का छोड़कर शेष राशि की चोरी कर ली है.घटना की जानकारी लोगों को टूटे हुए दानपेटी देखकर हुई. प्रशांत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना गायत्री मंदिर में हुई है. सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.खबर लिखे जाने तक किसी ने प्राथमिकी के लिए भवानीपुर थाना में आवेदन नही दिया है.

