उडीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के कांवरिया अजगैविनाथ धाम से जल लेकर बैधनाथ के लिए हुए रवाना चार जुलाई से श्रावणी मेला उदघाटन से होगा आगाज, कांवरियों का जत्था आना शुरू
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में चार जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होना है| वही अजगैविनाथ धाम में उड़ीसा, राजस्थान, सहित अन्य जगहों के शिव भक्त गंगा स्नान करने पहुंचे|
वही उडीसा एंव राजस्थान के खासकर कांवरिया अजगैविनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ के नारों के साथ पहले सोना, चांदी की दुकान पहुंचकर पहले सोने की खरिदारी करते हुए कारीगरों के द्वारा बाबा नगरी के निशान के रूप में बनवाकर पहले पहनते है तब फिर अजगैविनाथ गंगा घाट में गंगा स्नान कर पुजा पाठ करते हुए पैदल बाबा धाम देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को.
जल अर्पण करते | वही उडीसा एंव राजस्थान के कांवरियों ने बताया हमारे पुर्वज एंव बाबा, दादा, अजगैविनाथ धाम आते हैं|उनही की परंपरा को लेकर अजगैविनाथ धाम पहुचकर बाबा भोलेनाथ को जल चढाते है| बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं| इस लिए सपरिवार अजगैविनाथ धाम पहुंचने की बात कही| इस दौरान सैकड़ों कांवरिया मौजूद थे|