जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली में चौथे दिन गोपालपुर के कई गांवों में पहुंची पुलिस टीम
नवगछिया | बिहार पुलिस सप्ताह अभियान के चौथे दिन गोपालपुर के कई गांवों में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ता बनाने को लेकर जागरूक किये। जिसमें पुलिस आम लोगों को सुझाव और शिकायत दोनों से अवगत हुए। गोपालपुर में पंचगछिया, लतरा, पोखरिया और नवटोलिया मां भगवती के प्रांगण में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौपाल लगाकर बैठक की। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अवसर पर नवटोलिया मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिस के अधिकारी व जवान बाइक रैली के माध्यम से आपके द्वार पहुंचे हैं।
ताकि आप जन समस्या को बेहिचक पदाधिकारी को बता सकें, किसी भी मामले में पुलिस कैसे सहयोग लें आदि जानकारी दी । एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस 24 घंटा आप की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। लेकिन नशा मुक्त , भय मुक्त और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। वही गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि नशा मुक्त समाज को बनाने के लिए महिलाओं को समाज में जागृति लाना है। तभी नशा मुक्त समाज बनेगा।
उन्होंने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र में नवटोलिया ही एक ऐसा गांव है जहां अब तक शराब से जुड़ी हुई एक भी मामला थाने में नहीं आया है। जो एक संदेश भी देती है नशा मुक्त समाज का, अन्य गांवों को भी इससे सीख लेनी चाहिए और अपने समाज को नशा मुक्त बनाना चाहिए। थानाध्यक्ष ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को थाने में शिकायत करने में कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर थानों में महिला हेल्प डैक्स बनाया गया है । जिसमें महिला पुलिस पदाधिकारी से अपनी बात को रख सकते हैं। साइबर अपराध में बढ़ोतरी हुई है इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। कोई व्यक्ति अनजान फोन कर कर ओटीपी मांगे तो उसे ना बताएं। नहीं तो आपके अकाउंट से पैसा निकाल निकल सकता है। अगर इस तरह का घटना हो भी जाए तो 72 घंटे के अंदर सूचना पुलिस को दें। वही सुझाव के बाद ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए। बिहार पुलिस सप्ताह अभियान बैठक में कई पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण लोग मौजूद थे।