नवगछिया : 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल, गोसाईगांव में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, संचालक सह प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी, सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में जानकारी दी और विद्यालय की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम पर आधारित भावनात्मक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसने सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा, विविध नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
समारोह ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता और ऐतिहासिक महत्व को अत्यंत खूबसूरती से मनाया, साथ ही स्कूल के बच्चों की प्रतिभा और सांस्कृतिक समृद्धि को भी दर्शाया।