सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरा, पिंक टॉयलेट, और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा
नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया की आम बैठक सोमवार को सुबह 11:30 बजे नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने अपने-अपने मांगों को रखा। सभापति ने नगर विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख रुपए की दो योजनाओं की स्वीकृति दी।
बैठक में सभी वार्डों में मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया। इसके अलावा, बरसात से पूर्व नवगछिया बाजार में नाला उड़ाही कार्य किया जा रहा है। बाजार स्थित गोपाल गोशाला में छठ घाट का निर्माण और सौंदर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा। नवगछिया शहर में महिलाओं और राहगीरों के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा।
स्टेशन रोड नवगछिया में बरसात में जल जमाव की समस्या का निदान भी किया जाएगा। मुख्य बाजार से नगर परिषद तक आने वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
बैठक में सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, उपसभापति रश्मि रथी देवी, पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत, नागेश्वर प्रसाद सिंह, अनूप भगत, कृष्णा पासवान, चम्पा कुमारी, दीपक भगत, मंजी खातून, अभिनंदन कुमार, रवि कुमार, पूनम देवी, रवि मंडल, पिंकी देवी, कविता देवी, सुषमा देवी, स्वाती प्रिया, खुशबू कुमारी सहित सभी पार्षद मौजूद थे।