5
(1)

दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का देर रात हुआ समापन

नवगछिया : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री श्याम महोत्सव का 34वाँ दो दिवसीय श्याम महोत्सव बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में मनाया गया . जिसमें नब वर्ष पर सुबह से ही भक्तो ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा की ज्योत ली और बाबा का आशीवार्द लिया व मौके बाबा का जयजयकार किया । मौके पर विशेष आकर्षण में 56 भोग अलौकिक श्रंगार भव्य दरबार अखंड ज्योति दिव्य दर्शन भजन संकीर्तन एवं नृत्य नाटिका और झांकी का आयोजन किया गया । महोत्सव में चार चांद लगाने भजन गायक एवं नृत्य नाटिका संजीव ( सोनभद्र )रोहित शर्मा जिमी (कोलकाता ) मोंटू चानी एंड पार्टी झांकी( दिल्ली ) लखन आर्य एवं रोहित बाबा जी (उज्जैन ) युवराज भारद्वाज नवगछिया के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति हुई जिसमें आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है …

मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता तो दुनिया मे मेरा ठिकाना ना होता…. हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे …. श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है… उंगली पड़कर ले आया मुझे खाटू नगरी घुमाया मुझे आदि भजनो पर श्याम भक्त जमकर झूम रहे थे । वहीं पंडीत मुन्ना शर्मा और अमर शर्मा द्वारा भक्तो को पुजा अर्चना कराया गया । श्री श्याम भक्त मडल के सस्थापक सदस्यो को संस्था के सदस्यो द्वारा पुष्प माला पहनाकर विशेष सम्मानित किया गया । पंडाल की रूपरेखा टेंट हाउस नवगछिया द्वारा की गई । महोत्सव में रविवार को विशेष झांकी जिसमें बाहुबली हनुमान महारास शंकर औघररूप आदि का दर्शन भक्तो को कराया गया । झांकी मे अयोध्या में बना रहे राम मंदिर पर भी विशेष आर्कषण दिखाया गया । मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि सराफ ने सभी श्याम प्रेमियो को नव वर्ष की बधाई दी एवं बाबा सबों की मनोकामना पूर्ण करे इस क्रार्यक्रम को सफलता दिलाने मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया उनका सहदय साधुवाद दिया । कार्यक्रम में दूर-दूर से श्याम भक्त बाबा को रिझाने उपस्थित हुए श्याम भक्तों का कहना था कि जहां पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर लोग होटल पार्क इत्यादि जगह पर घूमने पिकनिक मनाने जाते हैं वहीं हम लोग नए साल का आगमन बाबा के दरबार में ज्योत जलाकर बाबा को रिझाते हैं इस महोत्सव को सफल बनाने में मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल केजरीवाल अध्यक्ष रवि प्रकाश शरार्फ सचिव वरुण केजरीवाल कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया उपाध्यक्ष गोविंद केडिया रूपेश रुंगटा उपसचिव संदीप चिरानिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया शंभू रूंगटा शिव डोकानिया शिव कुमार अग्रवाल (नारायणपुर ) मनोज बर्मा नन्दलाल तिवारी मनोज चौधरी सन्तोष यादुका पंकज सर्राफ कमल टीबड़ेबाल मानष चिरानियाँ राकेश चिरानियाँ संजय चिरानियाँ कन्हैया चिरानियाँ आदि लगे हुए थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: