गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा की अध्यक्षता में बीआरसी में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से पांच बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक के साथ जानकारी विचार विमर्श किया गया.जिसमें स्वच्छता, छात्रोपस्थिति, दक्ष प्रतियोगिता, शिक्षकों की उपस्थिति एवं पठन पाठन की गुणवत्ता की चर्चा की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि बैठक में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये.
ठंड की छुट्टी के बाद विद्यालय के खुलने पर छात्रों की उपस्थिति बढाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में विकास मद में आयी राशि से शौचालय एवं विद्यालय का रंग रोगन में खर्च करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीआरसी स्तर पर अब प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय को कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर बनाया गया है.उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिसोर्स सेंटर के अध्यक्ष एवं नजदीक के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सचिव होंगे .गोपालपुर में नौ एवं नवगछिया में दस कंपलेक्स रिसोर्स केंद्र बनाया गया है.