


हरिंद्रानंद महराज की पत्नी नीलम देवी का जन्मदिन शिव शिष्यों ने पौधरोपण कर मनाया. पौधरोपण सधुआ, भवानीपुर, रंगरा, मुरली बनिया व अन्य स्थानों पर शिव शिष्यों ने किया. शिव शिष्यों ने अपने हाथ में पौधे लेकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सभी लोगों को जागरूक किया. भवानीपुर मनीमाला देवी ने बताया कि नीलम दीदी के जन्मदिन पर पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर स्वयं भी पौधरोपण कर रहे हैं.
