*घर मचा कोहराम, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल
बिहपुर- सोमवार की दोपहर दो बजे हरिओ वार्ड नंबर आठ निवासी जनार्दन शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र जो पुर्णिया ब्लॉक में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत आशीष कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा की कोहराम सा मच गया । मृतक अमीन आशीष की मां विमला देवी, पिता जनार्दन शर्मा, पत्नी खुशबू देवी शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगे वही पत्नी खुशबू और मां विमला बार-बार बेहोश जा रही थी ।
वही मुहल्ले की महिलाएं किसी तरह उनको होश में लाने का प्रयास कर रही थी। उधर सबको रोता देख मृतक अमीन आशीष के तीन वर्षीय पुत्र निखिल एवं एक वर्षीय पुत्री रिया कुमारी भी रो रही थी । इन दोनो बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया । इन बच्चों को क्या पता की अब उसका पापा कभी वापस नही लौटेगा
।
इधर मृतक सरकारी अमीन के बड़े भाई अरुण शर्मा ( जो सरकारी अमीन के पद पर बेगूसराय में कार्यरत हैं )ने बताया की मेरा छोटा भाई आशीष पुर्णिया ब्लॉक में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत था। उसने 25 फरवरी 2021को योगदान दिया था । रविवार की रात 8:30 बजे वो अपनी बाइक से जन्माष्टमी की छुट्टी पर घर आ रहा था.
इसी दौरान नवगछिया मदरौनी के समीप एन एच 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मृतक अमीन आशीष के शव का दाहसंस्कार गंगा घाट पर कर दिया गया ।