बिहपुर – मंगलवार की दोहपर करीब दो बजे हरिओ खेसरिया कोसी धार में मवेशी(भेंस )पार कराने के दौरान कोसी के तेज धार में एक 22वर्षीय युवक डूब गया.जिस कारण उसकी मौत हो गई.वहीं मृतक युवक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी अधीन प्रसाद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार सिंह के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार युवा पशुपालक किसान गुड्डू अन्य किसान मनीष ,खगेश व देवेंद्र सिंह के साथ मवेशी लेकर मजघटटा दियारा लेकर जा रहे थे.
उसी दौरान कोसी धार में गुड्डू तेज बहाव में डूब गया।इस घटना की सूचना साथी पशुपालक ने परिजनों को दिया.वहीं युवक की डूबने की सूचना मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ने नदी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार एवं बिहपुर सीओ रोहित कुमार को दिया.उधर जैसे लोगों की युवक की डूबने की सूचना मिली बड़ी संख्या में लोग बांध पर पहुंच गये.
मृतक युवक की मां मीरा देवी ,बड़ा भाई चंदन सिंह ,पंचन सिंह और छोटू सिंह का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था। नदी थानाध्यक्ष ने इस घटना की सूचना एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल दिया. ग्रामीण एसडीएफ की टीम मंगा कर शव को ढूंढने का बात कह रहे थे. हालांकि स्थानीय गोताखोर शव की तलाश में जुटे थे।लेकिन शव बरामद नही हो पाया है.