


बिहपुर प्रखंड के हरिओ में जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर महेश्वर सिंह ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है।जिसमें उसने गांव के ही शंभू सिंह को नामजद किया है. वहीं बताया है की 6अप्रैल को हम अपने घर में काम कर रहे थे। तभी शंभू सिंह की पुत्री में मेरे घर के आंगन में कचड़ा फेंक दिया.जब मेरी पत्नी ने कचड़ा फेंकने से मना किया तो पत्नी को पीटा और मेरे सिर पर लाठी मारकर फोड़ दिया. उसके बाद धमकी दिया किसी दिन जान मार देंगे।बिहपुर पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
