


बिहपुर. हरिओ में घास कटवाने के दौरान नाबालिग लड़के के हाथ की अंगुली कट जाने के बाबत लड़के के पिता मृत्युंजय मुनि ने बिहपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. दर्ज केस में हरिओ के प्रह्लाद सिंह व बबलू सिंह को नामजद किया है.आरोप में बताया है कि वह सिकंदराबाद में काम करते हैं. उनकी पत्नी व पुत्र हरिओ में रहता है.नामजदों ने मेरे पुत्र अभिकांत कुमार को जबरदस्ती काम करवाने ले गया.उससे घास कटवाने लगा.उसी दौरान मशीन से मेरे पुत्र के हाथ की सभी अंगुली कट गयी. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
