हरिओ पंचायत के वार्ड एक के आहुति गांव के सैकड़ों घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. हालांकि शुक्रवार को कोसी का जलस्तर स्थित रहा. घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, मंजू देवी, सुभाष चौधरी, रघुनंदन, पप्पू ऋषिदेव, नरेश ऋषिदेव, सागर ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, राजीव चौधरी व बेचन चौधरी ने बताया कि हमलोग मुख्यालय से कट गये हैं.
हमलोगों को अविलंब एक नाव की जरूरत है. गांव में लोग मचान पर खाना बना रहे हैं. घरों में पानी घुसने से लोगों को दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन की समस्या हो रही है. इलाका जलमग्न होने से पशु चारा की समस्या हो रही है. सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया आहुति में नाव परिचालन को लेकर कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. अगर नाव चलाने लायक पानी हुआ, तो आहुति में नाव दी जायेगी.