बिहपुर – बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्र व उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता शुक्रवार की रात करीब दस बजे मध्य विद्यालय हरिओ-महेशपुर पहुंचे।इस मौके पर पूर्व सांसद बुलो मंडल भी उपस्थित थे.जहां मंत्री का लोगों ने माला व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया.मौके पर में मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, उपाध्यक्ष सतीश यादव,गोपाल सिंह ,शशिकांत सिंह ,
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाह,मुखिया मनोज लाल ,लालमोहन , सिंटू आदि शामिल थे.वहीं मंत्री श्री मेहता ने लोगों से पटना के बापू सभागार में 1 फरवरी को शहीद जगदेव प्रसाद के मनाएं जाने वाले पुण्यतिथि कार्यक्रम में आने का अपील किया.इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ने कोसी के कटाव से विस्थापित कहारपुर व गोविंदपुर के परिवार के पुनर्वास को लेकर मांग पत्र सौंपा.जिस पर मंत्री ने जल्द ही पुनर्वासित करने का भरोसा दिलाया .इस दौरान बड़ी संख्या नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.