पांच हत्यारे पुलिस गिरफ्त में, शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
नवगछिया के
गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक के जमीन ब्रोकर पप्पू यादव की हत्या का उद्वेदन गोपालपुर पुलिस के द्वारा कर दिया गया है। उद्वेदन के साथ ही गोपालपुर पुलिस ने हत्या में संलिप्त पांच हत्यारों को गिरफ्तार भी किया है।
नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण ने बीते सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर इस उद्वेदन की जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में घटना के संबंध में बताया कि बीते 24 जुलाई को जमीन ब्रोकर पप्पू यादव को बजरंगबली टावर के समीप सरे शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के विरुद्ध मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने गोपालपुर थाना में 10 व्यक्तियों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन देकर हत्या का मुकदमा दर्ज की थी। हत्या का उद्वेदन करने के लिए गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार जिला डीआईयू के टीम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम बनाकर घटना की जांच प्रारंभ की गई।
मृतक की पत्नी के द्वारा हत्या के कारण के संबंध में बताया गया था कि तथाकथित अपराधियों से उचित सिंह की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, क्योंकि मृतक जमीन ब्रोकर था, इसलिए जमीन ब्रोकरी को मोटिव ऑफ मर्डर मानकर जांच को आगे बढ़ाया गया। जांच के क्रम में हत्या की कड़ी को पुलीस धीरे-धीरे जोड़ लिया और हत्या में शामिल हत्यारों की पहचान भी कर ली गई। फिलहाल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। गिरफ्तारी के दौरान हत्या में शामिल दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है .
हत्या में संलिप्त गिरफ्तार अपराधी
सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी गांव निवासी महेंद्र यादव के दोनों पुत्र राजेश यादव और राजकिशोर यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक के निवासी अर्जुन सिंह पिता टिल्ली सिंह, प्रिंस उर्फ प्रिंस राज और लालू कुमार यादव हत्या में संलिप्त हैं।