


नवगछिया – गोपालपुर पुलिस ने नवगछिया के हरनाथचक मोहल्ले से 500 एमएल देशी चुलाई शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी हरनाथचक निवासी मोती कुमार है. पुकिस अवर निरीक्षक मुन्नालाल ज्ञानी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज कर ली गई है. जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
