


बिहपुर : हर्ष फायरिंग मामले में झंडापुर ओपी में मामला दर्ज किया गया है. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया हर्ष फायरिंग मामले में झंडापुर के पवन चौधरी, राजेश चौधरी व पवन चौधरी के निजी गार्ड को नामजद किया है. 24 अक्तूबर को दस बजे इमली चौक पर दुर्गा पूजा कलश विसर्जन के दौरान अति उत्साह में आकर आसमानी फायरिंग की, जो 30 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर संज्ञान ले नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा था.

