


भागलपुर के आनंद राम ढंनढानिया स्कूल में पढ़ने वाली हर्षिता राज को सीबीएसई दशवीं बोर्ड में 96.20 प्रतिशत अंक आने पर आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने छात्रा को सम्मानित किया है और मिठाई खिला कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. श्री यादव रिश्ते में हर्षिता के नाना हैं.
