


रंगरा – रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी हवलदार 57 वर्षीय रतन लाल यादव की मौत हार्ट अटैक से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि रतनलाल की स्थिति खराब होते ही उन्हें इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली है कि हवलदार शिवहर जिले में पोस्टेड थे. पिछले दिनों ही वे घर आये थे. रतनलाल की असामयिक मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. पत्नी अझोला देवी और पुत्र रितेश कुमार का रो रो कर बुरा हाल था.
